Shri Amarnath Yatra Latest News


चंडीगढ़ः श्री अमरनाथ यात्रा के रास्ते में शुक्रवार को पुलिस की 'बर्बरता' के बाद भंडारे वालों ने यात्रा मार्ग के 121 भंडारे बंद कर दिए हैं, जिसके बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

श्री अमरनाथ के यात्रा मार्ग में 121 भंडारे लगे हुए हैं, जिनमें से 32 भंडारे शुक्रवार सुबह से ही बंद पड़े हैं और अन्य 89 भंडारे शाम तक मीटिंग में लिए फैसले के बाद बंद कर दिए गए। इसका कारण यह था कि पंजाब, चंडीगढ़ और मोड़ मंडी में भंडारा कैंपों के पीछे सेवकों के रहने के लिए बनाए गए टैंट पुलिस वालों ने तोड़ दिए। पुलिस वालों का कहना था कि उन्हें ऊपर से आर्डर आए हैं।

पुलिस वालों ने सेवकों को टैंटें में से अपना समान तक नहीं निकालने दिया, जिसके बाद सभी भंडारे वाले एकजुट हो गए और बालटाल से डमटेल तक लगे सभी भंडारे बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सेवादारों का कहना है कि अब जब तक पुलिस की कार्रवार्इ ठीक नहीं होगी, अमरनाथ यात्रा मार्ग के सभी 121 भंडारे बंद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment